Rajasthan Market Closed : राजस्थान में इतने दिन रहेगी धान मंडी बंद जाने क्यों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Market Closed राजस्थान में सभी अनाजमंडी बंद क्या है बड़े कारण जानिए इस आर्टिकल में अगर आप भी अपनी फसल मंडी में ले जाना चाहते हैं तो यह खबर पहले देखें 

 

Rajasthan Market Closed
Rajasthan Market Closed

 

Rajasthan Market Closed क्यों हुई राजस्थान में अनाज मंडी बंद 

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल संघ जयपुर के आह्वान पर दिनांक 23 फरवरी से 26 फरवरी यानी 4 दिन तक राज्य की समस्त 247 अनाज मंडिया व राज्य के सभी प्रकार के कृषि जींस आधारित उद्योग मिले आता मिले वह मसाला उद्योग इत्यादि सभी व्यापार बंद रहेंगे 

 

Rajasthan Market Closed राजस्थान में अनाज मंडी बंद रहने के मुख्य कारण 

 

राजस्थान में अनाज मंडी बंद होने का मुख्य कारण निम्न प्रकार से है 

 

करोना काल में लागू की गई 1 प्रतिशत कृषक कल्याण फीस सभी कृषि जींसों पर समाप्त की जाए इसका नाम केवल कृष्ण कल्याण रखा है वास्तव में इसको उपयोग में अन्य जगहों में किया जाता है 

 

सभी कृषि जिंसों पर मंडी मंडी टैक्स पर एक समान है 1 प्रतिशत किया जाए 

वर्तमान में 0.50 पैसा एक प्रतिशत व ₹1 रूपये 60 पैसा है इसका सरलीकरण करते हुए 1 प्रतिशत किया जाए

 

एक देश एक कर प्रणाली के तहत राज्य के बाहर से आने वाली कृषि जिन्सों पर पुनः कृषक कल्याण फीस मंडी टैक्स इत्यादि नहीं वसुला जावे ये हमारे एक देश एक कर के उद्देश्य को पूर्ण नहीं करता है।

Rajasthan Market Closed
Rajasthan Market Closed

4 सभी कृषि जिन्सों पर एक समान आइत 2.25 प्रतिशत किया जावे। वर्तमान में मोटे अनाजों ज्वार, मक्का, बाजरा तथा ईसबगुल, जीरा, सौफ इत्यादि पर आइत केवल मात्र 1 प्रतिशत ही है। जबकि कच्चा आइतिया का खर्च ही डेढ़ प्रतिशत तक आ जाता है।

 

5 आवंटन नीति 2005 बनने से पूर्व आवंटन से वंचित अनुज्ञापत्र धारीयों को वरीयतानुसार बिना किसी आरक्षण के वर्तमान डी. एस. सी. की 25 प्रतिशत दरों पर अविलम्ब भूखण्ड आवंटन हो 

Gold Price Today : “सोने के रेट में बड़ा बदलाव बाद में पछताना न पड़े Gold Price, “क्या है सोने का रेट

सरकारी खरीद केन्द्रों पर भीड़ किसानों को कृषि उपज तुलवाने में व भुगतान में विलम्ब को देखते हुवे विकल्प देते हुवे अनाज मंडी प्रांगणों में सरकारी खरीद मंडी प्रंगणों के आडतियों का राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आइत व भुगतान देकर की जावे इसमें किसानों को सुविधा के साथ उसकी उपज का तुख्त भुगतान मिलने का लाभ मिलेगा। इस आन्दोलन में भाग लेते हुवे बीकानेर अनाज मंडी में निलामी पुर्णतया चार दिन 23.02.2025 से 26.02.2025तक बंद रखी जाएगी 

 

Leave a comment